टीम इंडिया ने 29 जून को बारबेडस में ICC T20 World Cup जीतकर इतिहास रच दिया. इस ऐतिहासिक घटना के प्रत्यक्ष साक्षी बने दो दिग्गज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट - विक्रांत गुप्ता और निखिल नाज़. जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सफ़र को एकदम क़रीब से देखा और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ही इंडिया वापस आए. तो 'Nik' एंड 'Vik' की जोड़ी इस बार आई 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में और उनसे हुई मज़ेदार बातचीत. मसलन, विक्रांत गुप्ता क्यों फाइनल में टीम इंडिया को जीतते देख नहीं पाए, निखिल ने आख़िर तक उम्मीद क्यों नहीं छोड़ी थी, हार्दिक पंड्या की उस गेंद से लेकर सूर्य कुमार यादव के उस कैच पर रोचक बातें सुनने को मिलीं. वेस्टइंडीज़ में उनके अनुभवों से लेकर टीम इंडिया के सेलेब्रेशन और इस जीत की सबसे स्पेशल बात पर दिलचस्प चर्चा, सुनिए कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
IPL 2025 की साइलेंट किलर क्यों है Gujarat Titans?: बल्लाबोल, S3E61
IPL 2025 में अब तक किस टीम ने सबसे ज्यादा चौंकाया?: बल्लाबोल, S3E58