
BCCI सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल के नए चेयरमैन होंगे. इंडियन क्रिकेट में कई बदलाव लाने वाले जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ेंगे, उनके सामने प्रमुख चुनौतियां क्या हैं? इसके अलावा बांग्लादेश के सामने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की भद क्यों पिटी, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और सूरज पांडे के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol