Retention Rules आने के बाद IPL Mega Auction के लिए माहौल बनने लगा है. क्या आईपीएल 2025 में लीग के इतिहास का सबसे बड़ा सरप्राइज देखने को मिलेगा? क्या Mumbai Indians ने अपने अंदरूनी कलह को शांत कर लिया और क्या MI का 'प्रोजेक्ट हार्दिक' जारी रहेगा? क्या सूर्य कुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे और क्या KKR श्रेयस अय्यर को रिटेन करेगा? इसके अलावा और भी बहुत कुछ, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, शाश्वत भल्ला और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98