
टीम इंडिया को सुपर 8 के पहले मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ आसान जीत मिल गई, लेकिन रोहित शर्मा की टीम में क्या कमियां दिखीं, इस मैच की सबसे अच्छी बात क्या रही, क्या यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में मौक़ा मिलना चाहिए और अगर मिले तो किसकी जगह पर? बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैचों में भारत की स्ट्रैटेजी क्या रहने वाली है, क्या ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट सिराज को टीम में जगह मिलेगी, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को लेकर क्या सोच रहा है टीम मैनेजमेंट और ऑस्ट्रलिया को किस सूरत में हरा सकती है टीम इंडिया, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और अक्षय रमेश के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol