टीम इंडिया सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है. कोलंबो में ये मैच खेला जाना है, जिस पर बारिश का साया भी रहेगा. इस बीच केएल राहुल टीम से जुड़ चुके हैं. लेकिन क्या चोट से उबर कर आये KL Rahul की जगह सीधे प्लेइंग 11 (Playing 11) में बनती है? क्या ईशान किशन या श्रेयस अय्यर के ऊपर टीम उन्हें तरजीह देगी? शाहीन शाह अफरीदी से निपटने के लिए इंडिया ने क्या प्लान बनाया है? दोनों टीमों के कम्पोज़िशन से लेकर एक्स फैक्टर्स पर बातचीत, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह
प्रड्यूसर: कुमार केशव
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98