इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ (5 match test series) शुरू हो गई है. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपने Bazball से प्रतिद्वंदियों के पसीने छुड़ाने वाली इंग्लिश टीम का ये हथियार टीम इंडिया (Team India) और भारतीय पिचों पर कितना असरदार होगा? रोहित शर्मा की टीम को इंग्लैंड से क्यों सतर्क रहना पड़ेगा, शुभमन गिल (Shubhman Gill) का टेस्ट करियर क्यों अधर में लटकता नज़र आ रहा है और विराट कोहली (Virat Kohli) के आने पर प्लेइंग इलेवन से किसका पत्ता कटेगा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में मोहम्मद इक़बाल और निखिल नाज़ के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी