scorecardresearch
 
Advertisement
ब्रैंडन मैक्कुलम इंग्लैंड के साथ क्या 'ख़ुफ़िया खेल' कर रहे?: बल्लाबोल, S2E57

ब्रैंडन मैक्कुलम इंग्लैंड के साथ क्या 'ख़ुफ़िया खेल' कर रहे?: बल्लाबोल, S2E57

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड ने बिना लड़े हथियार क्यों डाल दिया, Bazball के लिए सबसे मुफ़ीद कंडीशंस में भी इंग्लिश बल्लेबाज़ क्यों नहीं चल पाए, क्या सीरीज़ लंबी होने के चलते इंग्लैंड फाइटबैक नहीं कर पाया, क्या तीसरे दिन ही मैच का नतीजा आ जाएगा, इंडिया के कौन से फैक्टर अंग्रेज़ टीम पर भारी पड़े और इंग्लैंड की हार के पीछे का न्यूजीलैंड कनेक्शन क्या है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सौरभ श्रीवास्तव के साथ.

साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी 

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल