धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड ने बिना लड़े हथियार क्यों डाल दिया, Bazball के लिए सबसे मुफ़ीद कंडीशंस में भी इंग्लिश बल्लेबाज़ क्यों नहीं चल पाए, क्या सीरीज़ लंबी होने के चलते इंग्लैंड फाइटबैक नहीं कर पाया, क्या तीसरे दिन ही मैच का नतीजा आ जाएगा, इंडिया के कौन से फैक्टर अंग्रेज़ टीम पर भारी पड़े और इंग्लैंड की हार के पीछे का न्यूजीलैंड कनेक्शन क्या है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सौरभ श्रीवास्तव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी