बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है. बांग्लादेश क्रिकेट ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी मात दी थी. इसी वजह से बांग्लादेशी प्लेयर्स के हौसले बुलंद हैं. IND Vs BAN पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की तैयारी कैसी है, चेन्नई में पिच कैसी मिलने वाली है, भारत क्यों बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगा और सरफ़राज़ ख़ान की जगह केएल राहुल का सेलेक्शन कितना सही है? 'बल्लाबोल - द क्रिकेट पॉडकास्ट' के इस एपिसोड में सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल ने इन सब पहलुओं पर मज़ेदार बातचीत की है. इसके अलावा बांग्लादेश के पहले इंटरनेशनल टेस्ट की पुरानी यादें भी ताज़ा हुई हैं.
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98