वर्ल्ड कप से ऐन पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आख़िरी इम्तिहान (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया (Team India) कितनी तैयार है? रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम देने का फैसला कितना लॉजिकल है? अश्विन (R Ashwin ODI) को वनडे टीम में बुलाने के पीछे टीम मैनजमेंट की मंशा क्या है? कप्तानी के लिए केएल राहुल (Captain KL Rahul) कितने सही विकल्प हैं? मोहाली (Mohali) में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है और इसी मैदान पर मिले चार साल पुराने ज़ख़्म को भर पाएगी टीम इंडिया? इस सीरीज़ से कौन सी मलाई निकालना चाहते हैं राहुल द्रविड़, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29