scorecardresearch
 
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया अपना कौन सा उल्लू सीधा करना चाहती है: बल्लाबोल, S2E21

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया अपना कौन सा उल्लू सीधा करना चाहती है: बल्लाबोल, S2E21

वर्ल्ड कप से ऐन पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आख़िरी इम्तिहान (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया (Team India) कितनी तैयार है? रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम देने का फैसला कितना लॉजिकल है? अश्विन (R Ashwin ODI) को वनडे टीम में बुलाने के पीछे टीम मैनजमेंट की मंशा क्या है? कप्तानी के लिए केएल राहुल (Captain KL Rahul) कितने सही विकल्प हैं? मोहाली (Mohali) में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है और इसी मैदान पर मिले चार साल पुराने ज़ख़्म को भर पाएगी टीम इंडिया? इस सीरीज़ से कौन सी मलाई निकालना चाहते हैं राहुल द्रविड़, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल