बदले हुए फॉर्मेट के साथ Duleep Trophy का आग़ाज़ हो चुका है. मुशीर ख़ान और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी, लेकिन श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रजत पाटीदार समेत कई प्लेयर्स फ्लॉप रहे. इस टूर्नामेंट से किन Youngsters को टीम इंडिया का टिकट मिल सकता है, किन गेंदबाज़ों के लिए अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौक़ा है? इसके अलावा बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज में पाक़िस्तान का सूफड़ा साफ़ क्यों हो गया और बांग्लादेश के फेवर में कौन सी चीज़ें गईं? साथ ही राहुल द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स कोच बनने और ब्रेंडन मैक्कुलम को इंग्लैंड की ऑल फॉर्मेट कोचिंग मिलने पर चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98