BCCI के किस क़दम से देश के एथलीट्स को ज़बरदस्त फ़ायदा होगा, दिलीप ट्रॉफी के नए फॉर्मेट से इंडियन क्रिकेट का कितना भला होगा, इस टूर्नामेंट की चारों टीमों के लिए सिलेक्शन कैसा रहा और इनके बीच कितना तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा, क्या विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी दिलीप ट्रॉफी खेलना चाहिए था? इसके अलावा IPL मेगा-ऑक्शन के बारे में क्या क्या पता चला और मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बनाने पर चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में मोहम्मद इक़बाल और सौरभ श्रीवास्तव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29