कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर सड़क से सोशल मीडिया तक लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो देश में दुष्कर्म की घटनाएं बंद करवाने के फॉर्मूले सुझा रहे हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके साथ कहा जा रहा है कि नागालैंड में नौ साल पहले एक बलात्कारी को दस हजार लोगों की भीड़ ने जिंदा जलाकर चौराहे पर टांग दिया था. तब से आज तक वहां दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई है. ऐसा कहने वाले एक पोस्टकार्ड भी शेयर कर रहे हैं जिस पर लिखा है, "एक बार में बालात्कार बंद की गारंटी!" क्या है इस दावे की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.