उत्तर प्रदेश के औरैया से पिछले दिनों में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक नाबालिग बच्ची ने अपने पिता, चाचा और दादा पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. खबरों के मुताबिक, ये तीनों बच्ची के साथ पिछले कई महीनों से बलात्कार कर रहे थे जिसके चलते बच्ची प्रेग्नेंट हो गई थी. अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि मीडिया जानबूझकर इस मामले के आरोपियों की पहचान छुपा रहा है क्योंकि वो मुस्लिम हैं. ऐसा कहने वाले लोग ‘दी लल्लनटॉप’ के एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं
रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक