उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में बस चंद दिन बाक़ी रह गए हैं. जिले में कुंभ की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. यूपी सरकार महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज प्रशासन ने महादानी कहे जाने वाले सम्राट हर्षवर्धन की एक प्रतिमा को महाकुंभ के प्रवेश द्वार से हटा कर वहां छत्रपति शिवाजी की मूर्ति लगा दी है. लोग इस दावे के साथ एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं जिसमें किसी सड़क के पार घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी की मूर्ति नजर आ रही है. क्या है इस वीडियो और इसके साथ हो रहे दावे की हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.