दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेकिन चुनावी हलचल के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. ये तस्वीर दिल्ली के तिहाड़ जेल के गेट नंबर 1 की है, जिसके बाहर एक होर्डिंग लगा है. होर्डिंग पर लिखा है - केजरीवाल आएंगे. होर्डिंग पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी लगी हुई है. सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.