उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के बीच, आग का खौफनाक खेल दिखा रहे एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो की शुरुआत में काले कपड़े और लाल चोगा पहना एक शख़्स, खाली सड़क पर खड़ा दिखता है. आसपास भीड़ नजर आती है. इसके बाद वो व्यक्ति एक रॉडनुमा चीज को झटके से उठा लेता है. इस रॉड के दोनों सिरों पर लगी लोहे की जालियों में अंगारे नजर आ रहे हैं. रॉड को झटके से उठाने से अचानक ही तेज आग धधक उठती है. वो चलते हुए रॉड को हिलाता रहता है, जिससे आग और भड़कती है. कुछ समय बाद आग बुझ जाती है और करतब ख़त्म हो जाता है. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स इसे प्रयागराज का बता रहे हैं. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.