आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ मचने से कम-से-कम छह लोगों की जान चली गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस बीच एक वीडियो वायरल है, जिसमें किसी अस्पताल के स्ट्रेचर पर बेसुध पड़े एक बच्चे को एक व्यक्ति उठाता है और उसे लेकर बाहर खड़ी बाइक की पिछली सीट पर बैठ जाता है. कई लोगों का कहना कि तिरुपति मंदिर की हालिया भगदड़ में इस बच्चे की जान गई है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि बच्चे के पिता उसकी लाश को 90 किलोमीटर तक बाइक पर लेकर गए, क्योंकि एंबुलेंस वाले उनसे 20 हजार रुपये मांग रहे थे. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.