ब्राह्मण समुदाय और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ पुलिस अफसरों और एक व्यक्ति के बीच मारपीट देखी जा सकती है. वीडियो की शुरुआत में एक पुलिस अफसर, नीली शर्ट पहने आदमी को एक थप्पड़ मारता है, इसके बाद वो शख़्स भी पलट कर पुलिसवाले को थप्पड़ मार देता है. मारपीट इतनी बढ़ जाती है कि दूसरे पुलिस वाले भी आते हैं और उस आदमी को पकड़ कर पीटने लगते हैं. वीडियो को शेयर करने वालों का दावा है कि मारपीट का ये वीडियो किसी बीजेपी शासित राज्य का है और ब्राह्मण समुदाय के एक शख्स ने पुलिस वालों से मारपीट की. वहीं, कुछ यूजर्स इसे सीधे यूपी का बताते हुए योगी सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. क्या है इस घटना की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में