महाकुंभ मेले की तैयारियों के बीच तीन सिर वाले एक अनोखे हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि तीन सिर वाला ये विचित्र हाथी, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले वाली जगह पर दिखा है. वीडियो में दिख रहा हाथी काफी सजा-धजा है और किसी सड़क पर चल रहा है. उसकी पीठ पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है जिसने सुनहरे रंग के कपड़े पहने हैं. कई लोग इसे '#kumbhmela2025' और '#prayagrajkumbh' जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर कर रहे हैं. क्या है इस वीडियो की असल कहानी, सुनिए 'फैक्ट चेक' में