किसी लड़की को बेरहमी से पीटते आदमी का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को ‘लव जिहाद’ का एंगल दिया जा रहा है. दावा हो रहा है कि वीडियो में दिख रहा लड़का मुस्लिम समुदाय का है जिसे अपनी हिंदू पार्टनर को पीटा. वीडियो किसी कमरे में शूट किया गया है जहां लड़का, एक युवती को कई थप्पड़ मार रहा है. यहां तक कि वो उसे बेल्ट से भी पीट रहा है. लड़की उसे रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन युवक मान नहीं रहा. क्या है इस घटना की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.