scorecardresearch
 
Advertisement
इज़राइल ने आतंकवादी की लाश में टाइम बम रख कर फिलीस्तीनियों को लौटाई?: फैक्ट चेक

इज़राइल ने आतंकवादी की लाश में टाइम बम रख कर फिलीस्तीनियों को लौटाई?: फैक्ट चेक

इज़राइल ने हाल ही में वेस्ट बैंक में हमला किया जिसमें हमास के कम से कम 10 आतंकी मारे गए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी का जनाजा निकलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद एक जोरदार धमाका होता है और चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है. धुआं छंटता है तो चारों तरफ लोगों की लाशें दिखाई देती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि इज़राइल ने एक आतंकवादी की लाश में टाइम बम रखकर फिलीस्तीनियों को वापस कर दी. जब फिलीस्तीनियों ने उस आतंकी का जनाजा निकाला तो धमाका हुआ और उसमें बीस लोग मारे गए. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
 

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक