उठापटक और हिंसा के बीच अब बांग्लादेश बाढ़ से जूझ रहा है. इस बाढ़ से बांग्लादेश में लाखों लोग प्रभावित हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें पानी में कंधे तक डूब चुके कुछ मुस्लिमों को नमाज अदा करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर को बांग्लादेश का बताकर अप्रत्यक्ष रूप से इसे वहां हाल ही में हिंदुओं पर हुए हमलों से जोड़ा जा रहा है. ये कहने की कोशिश की जा रही है कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद हुई हिंसा में मुस्लिमों ने जो हिंदुओं के साथ किया उसका फल बांग्लादेश के लोगों को अब मिल रहा है. क्या है इस तस्वीर की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.