अल्गोरिदम का अथाह सागर कुंभ की रील्स आजकल आपकी तरफ खूब फेंक रहा होगा. हर बार की तरह इस बार भी नागा सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कारण- उनसे जुड़े रहस्य और रोमांचित करती कहानियां, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही नागा साधु रानी लक्ष्मीबाई के लिए अंग्रेज़ों से भी भिड़ गए थे? सुनिए इति इतिहास की महाकुंभ स्पेशल सीरीज़
प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: रोहन भारती
ज़िंदगी भर ये आदमी नहीं देख पाया औरत का मुंह: इति इतिहास, Ep 173