कहानी ऐसे पुर्तगाली की जिसकी फोटो पुर्तगीज़ नोटों पर है. उसके नाम पर लिस्बन और गोवा में बाग हैं. इस आदमी की किताबें भारत में छपीं. ये एक डॉक्टर था जो भारत भाग आया था.. लेकिन मरने के बाद इसकी कब्र खोदकर उसके अवशेषों को जलाया भी गया, सुनिए 'इति इतिहास' में नितिन ठाकुर से.
प्रोड्यूसर- अतुल तिवारी
साउंड मिक्स- सूरज सिंह