इस दुनिया में औरत के कितने सारे किरदार हैं न? वो मां है, बहन है, प्रेमिका है, बीवी है और आज तो डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति. सब कुछ है. उनके बिना ज़िंदगी की कल्पना भी करना मुश्किल है. उनके बिना तो ज़िंदगी ऐसी मालूम होती है जैसे कलरफुल ज़िंदगी से रंग ही गायब हो गए हों. लेकिन ‘इति इतिहास’ के इस एपिसोड में सुनिए कहानी एक ऐसे इंसान की जिसने बिना किसी औरत को देखे पूरी ज़िंदगी ही बिता दी.
प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: रोहन भारती