scorecardresearch
 
Advertisement
जब Haley’s comet से बचने के लिए ईजाद हुई Anti Comet Pill!: इति इतिहास, Ep 170

जब Haley’s comet से बचने के लिए ईजाद हुई Anti Comet Pill!: इति इतिहास, Ep 170

आसमान को इमेजिन कीजिए. दिमाग में क्या आया? तारे? सूरज? चांद? इन्हीं की तरह मगर इनसे थोड़ी अलग एक और चीज़ होती है. धूम्रकेतू, बोले तो कॉमेट. शायद आपने इनका नाम सुना हो, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि इनसे बचने के लिए किसी टेबलेट का ईजाद हुआ था? अगर नहीं सुना है तो भी कोई दिक्कत नहीं है आज सुनिए. 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में कहानी Anti-Comet Pill की. 

प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: रोहन भारती 
 

Advertisement
Listen and follow इति इतिहास