आदिमानव के सामने जब पहली चिंगारी भड़की होगी तो उसे देखकर उनके मन में क्या ख्याल आया होगा? पहले शायद डर, फिर अचरज और फिर ये curiosity की आखिर इससे होगा क्या? लेकिन शायद उसकी गर्माहट से ये तो समझ गए होंगे इसका तो काम ही जलाना है. लेकिन क्या आप मानेंगे कि आग बुझाने के लिए जो पहला हायड्रेंट बनाया गया था. उसके पेटेंट को भी आग ने ही लील लिया था, सुनिए 'इति इतिहास' में.
प्रड्यूसर- मानव देव रावत
साउंड मिक्स- सौरभ कुकरेती