scorecardresearch
 
Advertisement
CIA ने जब एक बिल्ली को बनाया जासूस!: इति इतिहास, Ep 166

CIA ने जब एक बिल्ली को बनाया जासूस!: इति इतिहास, Ep 166

अमेरिका और सोवियत संघ के बीच कोल्ड वॉर जारी था. उसी दौरान CIA और KGB जैसी सीक्रेट सोसाइटीज़ भी पनपीं. इनका काम बड़ा सिंपल था. एक दूसरे के खिलाफ प्लान बनाकर एक दूसरे को कमज़ोर करना. जासूसी इन दोनों ही सोसाइटीज़ का प्रिय शगल था. जासूसी के लिए ये दोनों सोसाइटीज़ किसी भी हद तक जा सकती थीं. आज के इति इतिहास में कहानी CIA के ऐसे अतरंगी प्रोजेक्ट की जिसमें बिल्लियां शामिल थीं.

प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: नितिन रावत
 

Advertisement
Listen and follow इति इतिहास