अस्वाभाविक मौत की गुत्थियां सुलझाने के लिए अक्सर पोस्टमार्टम किया जाता है. इसके लिए एक और शब्द है अटॉप्सी, हिंदी में इसे शवपरीक्षा कहा जाता है. ये दो तरह की होती है. पहली तो शारीरिक और दूसरी होती है दिमाग़ी जिसे साइकोलॉजिकल अटॉप्सी कहा जाता है. आज 'ज्ञान-ध्यान' में अमन गुप्ता से जानिए साइकोलॉजिकल अटॉप्सी के बारे में.
सूरज की चमक को मात देगा ISRO का Proba-3 Mission?: ज्ञान ध्यान
नेगेटिव कंटेंट देखने की आदत कैसे कर रही हैं आपको बीमार?: ज्ञान ध्यान