अनुराधा चौधरी… राजस्थान के सीकर में रहती हैं और ‘लेडी डॉन’ के नाम से चर्चित हैं. हाल में वो ख़बरों में तब आईं जब उनकी शादी हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी संग हुई. अनुराधा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ब्रेन भी कहा जाता है. इसके पहले उनका नाम आनंदपाल गैंग से भी जुड़ा था. एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमे झेल रही और हाल फिलहाल लॉ की पढ़ाई कर रहीं Lady Don अनुराधा चौधरी ने ‘क्राइम ब्रांच’ के ताज़ा एपिसोड में अरविंद ओझा को हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. लेडी डॉन ने शादी के लिए गैंगस्टर को क्यों चुना, काला जठेड़ी ने अपना बदला कैसे लिया, Lawrence Bishnoi-Kala Jathedi- Neeraj Bawana- Anandpal गैंग के साथ उनका ही नाम क्यों जुड़ जाता है, आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर उनका क्या कहना है, लाइफ को लेकर अनुराधा का फंडा क्या है और क्या वो पॉलिटिक्स में एंट्री को तैयार हैं, सुनिए Aaj Tak Radio पर.
प्रड्यूसर - अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग - सचिन