अब तक आपने क्राइम ब्रांच में पूर्व कमिश्नर, डीजीपी ईडी चीफ, लॉरेंस बिश्नोई की वकील और अपराध जगत से नाता रखने वाले लोग भी देखा, सुना और सराहा. अब चूंकि 2024 अपनी विदाई की ओर है. ऐसे में हमने अपने पॉडकास्ट से ऐसे हिस्सों को परोसने की कोशिश की है. जिसे आप लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. इस एपिसोड में अरविंद ओझा ने तिहाड़ के जेलर, लॉरेंस की वकील और निठारी कांड की जांच करने वाले अधिकारी से सवाल पूछे.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत