मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में कोर्ट में लगभग पाँच हज़ार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें मुंबई पुलिस ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं और थ्योरी पेश की है. पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे तीन मुख्य वजहें बताई हैं, जिनसे बॉलीवुड फ़िल्म एक्टर सलमान खान की चिंता बढ़ सकती है. चार्जशीट दाखिल होने के तुरंत बाद सलमान खान ने अपने घर की बालकनी को बुलेटप्रूफ़ कराया है. पुलिस का यह भी दावा है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का कनेक्शन दाऊद इब्राहिम से भी जुड़ा हुआ है. क्राइम ब्रांच के इस मामले पर अरविंद ओज्ञा ने चार्जशीट का गहराई से विश्लेषण किया है. उन्होंने पुलिस की सभी थ्योरी को विस्तार से समझाया है और यह भी बताया है कि सलमान खान की चिंता क्यों बढ़ने वाली है. पूरी जानकारी के लिए एपिसोड को अंत तक सुनें.