आज से 16 साल पहले 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला किया था. इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. इस हमले से पहले भारतीय एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा के कैंप में भारतीय सिम कार्ड भिजवाए थे. इस मिशन को अंजाम देने वाले आईपीएस अधिकारी शिव मुरारी सहाय हैं. क्राइम ब्रांच के इस एपिसोड में हमारे गेस्ट आईपीएस अधिकारी शिव मुरारी सहाय हैं. S.M सहाय जम्मू-कश्मीर के 1987 बैच के रिटायर आईपीएस अधिकारी हैं. इन्होंने प्रधान मंत्री कार्यालय में 2016 से 2023 तक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में आंतरिक मामलों के अतिरिक्त सचिव के रूप में भी काम किया है.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सचिन