scorecardresearch
 
Advertisement
दिल्ली दंगों में कपिल मिश्रा और उमर ख़ालिद के रोल पर क्या बोले पूर्व कमिश्नर?: Crime Branch

दिल्ली दंगों में कपिल मिश्रा और उमर ख़ालिद के रोल पर क्या बोले पूर्व कमिश्नर?: Crime Branch

दिल्ली की गलियों से कश्मीर की वादियों तक, एक नाम जो हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए जाना जाता है..एसएन श्रीवास्तव....एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी है. वो जम्मू कश्मीर जोन सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी का कार्यभार संभाल चुके हैं. उनके पास दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट्स में काम करने का अनुभव है. स्पेशल सेल में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने इंडियन मुजाहिदीन के खिलाफ जांच का नेतृत्व किया था. फरवरी 2020 में सच्चिदानंद श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का कमीश्नर भी बनाया गया था. क्राइम ब्रांच के इस एपिसोड में एसएन श्रीवास्तव हमारे गेस्ट हैं. अरविंद ओझा ने उनसे पूछा कि दिल्ली दंगों की साजिश किसने रची, उमर खालिद को जमानत क्यों नहीं मिलती और किसान आंदोलन में पुलिस से कहां चूक हो गई?

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत
 

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच