
दिल्ली की गलियों से कश्मीर की वादियों तक, एक नाम जो हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए जाना जाता है..एसएन श्रीवास्तव....एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी है. वो जम्मू कश्मीर जोन सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी का कार्यभार संभाल चुके हैं. उनके पास दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट्स में काम करने का अनुभव है. स्पेशल सेल में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने इंडियन मुजाहिदीन के खिलाफ जांच का नेतृत्व किया था. फरवरी 2020 में सच्चिदानंद श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का कमीश्नर भी बनाया गया था. क्राइम ब्रांच के इस एपिसोड में एसएन श्रीवास्तव हमारे गेस्ट हैं. अरविंद ओझा ने उनसे पूछा कि दिल्ली दंगों की साजिश किसने रची, उमर खालिद को जमानत क्यों नहीं मिलती और किसान आंदोलन में पुलिस से कहां चूक हो गई?
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत

धुरंधर फिल्म की रियल स्टोरी पाकिस्तानी पत्रकार ने बताई: Crime Branch

बिहार में जातियों का झगड़ा कैसे खूनी खेल में बदल गया?: Crime Branch