scorecardresearch
 
Advertisement
Atul Subhash Case का अंजाम, Divorce की वजहें और एक वकील की सलाह: Crime Branch

Atul Subhash Case का अंजाम, Divorce की वजहें और एक वकील की सलाह: Crime Branch

कान में हेडफोन लगाकर कंप्यूटर के सामने बैठा एक शख्स इस वक्त न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक सबकी टाइम लाइन पर है. बस इस दुनिया में नहीं है. नाम है अतुल सुभाष. इसकी चर्चा हर जगह हो रही है. फिर चाहे सोशल मीडिया हो. दोस्तों की बैठकी हो या ऑफिस में होने वाली चर्चा हो. इसलिए हमने सोचा क्यों न इसके कानून पहलू को समझा जाए. कानून में कहां चूक हो रही जिसकी वजह से किसी की जान तक चली जा रही है. इसे समझने के लिए हमने ‘क्राइम ब्रांच’ के एपिसोड में सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील महालक्ष्मी पावनी को बुलाया है. अरविंद ओझा ने उनसे हर वो सवाल पूछे जो अतुल सुभाष केस में लोग एक-दूसरे से पूछ रहे हैं.

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सचिन

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच