1980 के दशक में चंबल में फूलन देवी का दहशत था. उसी दौरान बेहमई कांड हुआ जिसमें करीब 2 दर्जन लोगों को एक लाइन से खड़ा करके गोली मार दी गई. इन घटनाओं के गवाह थे, भारतीय पुलिस सेवा में 1977 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी बृजलाल. वो मायावती के मुख्यमंत्री रहते हुए पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर फिर DGP बने. फिलहाल बृजलाल भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद हैं. इन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. क्राइम ब्रांच के इस एपिसोड में बृजलाल हमारे गेस्ट हैं. अरविंद ओझा ने उनसे पूछा कि फूलन देवी कैसे डकैत बनी, बेहमई कांड में क्या हुआ और उन्हें डीजीपी की पोस्ट से किसने हटाया?
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सचिन