scorecardresearch
 
Advertisement
Modi की Security में तैनात रहे Lucky Bisht ने Lawrence और Trump पर क्या बताया?: Crime Branch

Modi की Security में तैनात रहे Lucky Bisht ने Lawrence और Trump पर क्या बताया?: Crime Branch

लक्की बिष्ट के बारे में गूगल करने पर सैकड़ों कहानियां मिलती है. वो रॉ एजेंट थे और अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. कुछ लोग लक्की को गैंगस्टर भी मानते हैं. पूर्व एनएसजी कमांडो लक्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी के लिए भी काम किया है.  लक्की ने 16 साल की उम्र में ही कमांडो ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. उन्होंने बतौर रॉ एजेंट इजराइल में करीब ढाई साल बिताए. उन्हें साल 2009 में देश के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो का पुरस्कार भी मिला है. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में लकी बिष्ट हमारे गेस्ट हैं. उन्होंने अरविंद ओझा के हर उस सवाल का जवाब दिया. जो अब तक लकी से किसी ने नहीं पूछे थे. लकी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में कहां चूक हो गई, पाकिस्तान और नेपाल में उन्होंने कैसे मिशन को अंजाम दिया? 

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सचिन

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच