एशिया कप 2025 में भारत ने पाक़िस्तान को ज़बरदस्त पटखनी दी. दुबई में खेले गए इस मैच को टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत लिया. हालाँकि, इस मुक़ाबले को लेकर शुरूआत से ही विवाद चल रहा था. कई इंडियन फैन्स इस मैच के बॉयकॉट के पक्षधर थे. लेकिन इंडिया vs पाकिस्तान मैच के बाद और विवाद हो गया जब सूर्य कुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. पाक़िस्तान के कप्तान सलमान अली आग़ा ने भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आने से मना कर दिया. पाक़िस्तान ने मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट के ख़िलाफ़ शिकायत भी की है. तो इंडिया-पाक़िस्तान मैच और इसके बाद हुए विवादों पर कुमार केशव और निखिल नाज़ के बीच गरमागरम बातचीत सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में. साथ ही ये भी कि क्या टीम इंडिया ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की भद्द पीट दी, सूर्य कुमार यादव से असल में क्या ग़लती हुई और बेंच स्ट्रेंथ के मामले में भारत और पाक़िस्तान के बीच गहरी खाई क्यों है?
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98