साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (IND vs SA Test) को करारी शिकस्त क्यों झेलनी पड़ी, बॉलिंग या बैटिंग में से किस डिपार्टमेंट ने ज्यादा नीचा दिखाया, जिस पिच पर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने क़हर बरपाया, वहां शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्द कृष्णा की पिटाई क्यों हुई, इंडियन टीम (Team India) ने मोहम्मद शमी को कितना मिस किया, सीरीज़ बचाने के लिए केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) में क्या ठीक करने की ज़रूरत है और दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है? साथ ही साल 2023 इंडियन क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए कैसा रहा, वीमेंस और मेन्स क्रिकेट के हिस्से क्या क़ामयाबियां आईं और कहां-कहां ये चूक गए, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी