पहाड़ों के बीच से निकाले गए एक शानदार छह-लेन एलिवेटेड एक्सप्रेस वे की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को शेयर कर लोग कह रहे हैं कि ये मेरठ-देहरादून हाइवे हैं. लोगों का कहना है कि ये यूपी में हो रहे विकास को दर्शाता है. एक फेसबुक यूजर ने फोटो के साथ लिखा है, “आज का चित्र. उत्तर प्रदेश के मेरठ देहरादून हाइवे का एक दृश्य. विकास पथ पर निरंतर अग्रसर नया "उत्तर प्रदेश". लेकिन सच्चाई क्या है, सुनिए ‘फैक्ट चेक’ में.
महाकुंभ में लगी आग के वीडियो में कितनी सच्चाई है?: फैक्ट चेक