पाकिस्तानी रिपोर्टर एंथनी मस्कारेन्हास ने ब्रिटेन के संडे टाइम्स एक आर्टिकल लिखा. इसमें बताया गया कि कैसे पाकिस्तान साल 1971 में अपने पूर्वी प्रांत को बचाने के लिए अत्याचारी रवैया अपना रहा है. इस लेख को सदी का सबसे असरदार आर्टिकल क्यों माना गया? कैसे इस आर्टिकल ने पूरा इतिहास ही बदलकर रख दिया? सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.