scorecardresearch
 
Advertisement
Parliament Attack के वक्त अफजल गुरु क्या कर रहा था, उसे पकड़ने वाले अधिकारी ने खोला राज़?: Crime Branch

Parliament Attack के वक्त अफजल गुरु क्या कर रहा था, उसे पकड़ने वाले अधिकारी ने खोला राज़?: Crime Branch

साल 2000 के आसपास देश में एक के बाद एक कई आतंकी घटनाएं हो रही थी. इन घटनाओं के केंद्र में देश की राजधानी दिल्ली थी. इनमें संसद पर हमला, लाल किला पर हमला और साल 2010 का जामा मस्जिद विस्फोट समेत कई हाई-प्रोफाइल केस शामिल हैं. इन आतंकी मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिल्ली पुलिस के अधिकारी अशोक चांद ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में गेस्ट हैं. अशोक चांद 1983 में पुलिस सेवा में आए और जून 2015 में रिटार्यड हुए. उन्होंने अरविंद ओझा के हर सवाल का जवाब दिया. अशोक चांद ने बताया कि संसद पर हमले की साजिश कैसे रची गई, अफजल गुरु कैसे आतंकी बना, लाल किले पर हुए हमले को उन्होंने कैसे डिकोड किया और मुख्तार अंसारी को उन्होंने कैसे रंगे हाथों पकड़ा?

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच