scorecardresearch
 
Advertisement
Anant Singh के घर Raid करने वाले IPS Vikas Vaibhav ने MODI और Shahrukh पर क्या बताया?: Crime Branch

Anant Singh के घर Raid करने वाले IPS Vikas Vaibhav ने MODI और Shahrukh पर क्या बताया?: Crime Branch

विकास वैभव 2003 बैच के बिहार के जाने-माने आईपीएस अधिकारी हैं, जो न सिर्फ कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि शिक्षा, रोज़गार और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए भी कार्यरत हैं. उन्होंने 'लेट्स इंस्पायर बिहार' मुहिम की शुरुआत की, जिससे अब तक लाखों लोग जुड़ चुके हैं. विकास वैभव ने बिहार में क्राइम कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाई है. वो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने कई बड़े मामलों की जांच की. उनके लिखे ब्लॉग 'साइलेंट पेजेस' और 'कॉप इन बिहार' काफ़ी चर्चित हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी लोकप्रिय हैं और अक्सर युवाओं से संवाद करते हैं. उन्होंने जनता दरबार और पुलिस-पब्लिक मीटिंग्स के ज़रिए आम लोगों से जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने की पहल की है. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में वे हमारे मेहमान हैं. अरविंद ओझा ने उनसे बिहार में अपराध, नक्सलवाद और अनंत सिंह से जुड़े सवाल पूछे, जिनका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया.

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच