आज हमारे साथ हैं एक ऐसी मशहूर शख्सियत, जिन्होंने न सिर्फ यूपी पुलिस की कमान संभाली, बल्कि आतंकवाद और गैंगस्टरों के खिलाफ कई ऑपरेशन्स को अंजाम दिया. हम बात कर रहे हैं पूर्व आईपीएस अधिकारी और यूपी के पूर्व डीजीपी, विक्रम सिंह जी की. जिनके नाम से कभी मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद भी खौफ खाता था. जिन्होंने आतंकी उमर शेख काे पकड़ा और खालिस्तानियों को पंजाब से खींचकर लाए. 1974 में आईपीएस में शामिल हुए विक्रम सिंह ने अपने करियर में कई चुनौतीपूर्ण मोड़ देखे. जून 2007 से सितंबर 2009 तक उन्होंने यूपी पुलिस के सर्वोच्च पद, DGP की जिम्मेदारी संभाली. उनके नेतृत्व में यूपी पुलिस ने आतंकवाद और अपराध के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन्स को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. मई 2010 में सेवानिवृत्त होने के बाद भी विक्रम सिंह जी ने शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान जारी रखा है. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में अरविंद ओझा ने विक्रम सिंह से पूछा कि उन्होंने आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ इतने बड़े ऑपरेशन्स कैसे किए और किन चुनौतियों का सामना किया?
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती