scorecardresearch
 
Advertisement
26/11 Mumbai Attack के दौरान Lashkar-e-Taiba के Karachi कैंप में क्या चल रहा था?: Crime Branch

26/11 Mumbai Attack के दौरान Lashkar-e-Taiba के Karachi कैंप में क्या चल रहा था?: Crime Branch

क्राइम ब्रांच के इस एपिसोड में हमारे साथ हैं दिल्ली पुलिस के पूर्व एडिशनल कमिश्नर अशोक चांद, जिनका नाम भारत की सुरक्षा एजेंसियों में सम्मान के साथ लिया जाता है. 1983 से 2015 तक की अपनी सेवा अवधि में उन्होंने संसद हमला, लाल किला हमला और जामा मस्जिद धमाके जैसे कई बड़े आतंकी मामलों की जांच की. इस एपिसोड में उन्होंने अरविंद ओझा को बताया कि आतंकी अबू जुंदाल ने उनसे क्या-क्या खुलासे किए थे? साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद हमारे इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी सिस्टम में क्या-क्या बदलाव किए गए?

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच