scorecardresearch
 
Advertisement
तिहाड़ के बॉडी बिल्डर जेलर दीपक शर्मा को ‘दिल्ली के दाऊद’ ने क्या धमकी दी थी?: Crime Branch

तिहाड़ के बॉडी बिल्डर जेलर दीपक शर्मा को ‘दिल्ली के दाऊद’ ने क्या धमकी दी थी?: Crime Branch

तिहाड़ जेल - देश का सबसे नामी जेल. एक से बढ़कर एक क्रिमिनल, नेता और बिजनेसमैन इसकी सलाखों के पीछे वक़्त गुजार चुके हैं. लेकिन तिहाड़ के अंदर की दुनिया कितनी स्याह है, जेल के अंदर क़ैदियों तक नशा और हथियार कैसे पहुंचता है, क़ैदियों को फांसी देने से पहले का माहौल कैसा होता है, निर्भया के गुनहगारों की फांसी से पहले अंतिम इच्छा क्या थी और फांसी को लेकर उनका रिएक्शन क्या था, टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर कैसे हुआ और जेलकर्मी इसे रोक क्यों नहीं पाए? इसके अलावा जेल के अंदर से लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना और सुकेश चंद्रशेखर जैसे कुख़्यात अपराधियों का सिंडिकेट कैसे चलता है और जेल के अंदर की नई चुनौतियों से दो-चार होने के लिए प्रशासन की क्या तैयारियां हैं? इन सब पर बात करने के लिए 'क्राइम ब्रांच' के पहले एपिसोड में अरविंद ओझा ने न्योता दिया तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा को.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: सचिन

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच