scorecardresearch
 
Advertisement
एक गॉडमैन ने क्यों अपने ही 900 भक्तों की जान ले ली?: एक बखत की बात, Ep 21

एक गॉडमैन ने क्यों अपने ही 900 भक्तों की जान ले ली?: एक बखत की बात, Ep 21

18 नवंबर, 1978 को अमेरिका में एक ऐसी घटना हुई, जिससे पूरा देश दहल गया. 6 हज़ार किलोमिटर दूर गवाना में 900 से ज़्यादा अमेरिकी नागरिकों को मौत हुई, उससे पहले एक सांसद को भी गोली मारा गया और इन सब के पीछे था एक इंसान जिम जोन्स. जिम जोन्स हज़ारों लोगों का भगवान था और अपने भक्तों के लिए धरती पर स्वर्ग बनाने का वादा किया था. फिर क्या हुआ जो 900 लोगों की जान चली गई, सुनिए पूरा किस्सा ‘एक बखत की बात’ में.

प्रड्यूसर- कुंदन
साउंड मिक्स- नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow एक बखत की बात