भारत और चीन के बीच 1962 की लड़ाई के बारे में तो सब जानते हैं, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके पांच साल बाद, भारत और चीन एक बार फिर आमने-सामने थे। इस बार किसी युद्ध के मैदान में नहीं, बल्कि एक कूटनीतिक युद्ध में, जो लगभग युद्ध में बदलने ही वाला था. पहली बार भारत ने चीन को उसकी ही भाषा में जवाब दिया और बढ़त बनाई. क्या था पूरा किस्सा? सुनिए 'एक बखत की बात' में.
प्रोड्यूसर- कुंदन
साउंड मिक्स- नितिन रावत