दुनिया एडिसन को बल्ब बनाने वाले के रूप में जानती है. एडिसन ने डीसी करेंट सहित कई आविष्कार किए और उनके नाम सबसे ज़्यादा पेटेंट का रिकॉर्ड भी है लेकिन एडिसन ने अनजाने में ऐसा कुछ भी बनवा दिया, जो वह खुद नहीं चाहते थे. हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री, हॉलीवुड की. इसकी दिलचस्प कहानी सुनिए नितिन ठाकुर के साथ 'एक बखत की बात' में.
प्रड्यूसर - कुंदन
साउंड मिक्स - कपिल देव सिंह