60 के दशक में बंगाल में कुछ ऐसा जलना शुरू हुआ जिसकी आग धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गई और आज भी जल रही है। इसकी वजह से देश के 12 हजार नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। कई सरकारें गिरी हैं। ऐसा क्या हुआ था? सुनिए पूरा किस्सा 'एक बखत की बात' में नितिन ठाकुर से.
प्रड्यूस- कुंदन
साउंड मिक्स- नितिन रावत
हीरा सदा के लिए न होता अगर एक विज्ञापन न बनता: एक बखत की बात, Ep 16